Dhamtari : पुलिस अधीक्षक ने किया पुलिस लाईन रूद्री के वस्त्रागार शाखा का आकस्मिक निरीक्षण

धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने किया रक्षित केंद्र धमतरी (पुलिस लाईन रूद्री) के स्टोर वस्त्रागार शाखाओं का किये आकस्मिक निरीक्षण एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये। स्टोर शाखा कार्यालय में आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आपदा उपकरणों के रखरखाव व तैयारी हालत में रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

पुरानी सामग्री को नियमानुसार व समयावधि में नीलाम करने, आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थानों की आवश्यकतानुसार आवंटित किए जाने, थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी०पी० लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान दैनिक ड्यूटी रजिस्ट्रर, कर्तव्य रजिस्ट्रर, साप्ताहिक अवकाश, वार्षिक मेडिकल आदि रजिस्टर/पत्रावालियों का निरीक्षण करते हुए ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसी के तहत ड्यूटी लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

वस्त्रागार शाखा का निरीक्षण करते हुए वस्त्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई किए जाने व आपातकालिन उपकरणों को दुरुस्त करवाए जाने हेतु निर्देश दिए गए। इस दौरान रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,सुबेदार रेवती वर्मा,एवं वस्त्रागार प्रभारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications