सीएचओ पदनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर व्हाट्सप ग्रुप में मेसेज वायरल करने का मामला, बीडीएम के विरुद्ध होगी बड़ी कार्यवाही, पढ़िए

धमतरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी में कार्यरत बीडीएम (ब्लॉक डाटा मैनेजर) द्वारा सीएचओ पदनाम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर व्हाट्सप ग्रुप में मेसेज वायरल करने के मामले को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है।

संघ द्वारा दिनांक 8/4/23 को इसकी शिकायत थाना प्रभारी नगरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी धमतरी सहित सभी उच्च अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दोषी बीडीएम के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया था । शिकायत दर्ज किए 12 दिन गुजर जाने उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर दिनांक 21/4/23 थाना प्रभारी नगरी को इसी बीडीएम के विरुद्ध FIR दर्ज किए जाने की मांग करते हुए चर्चा की गई ।

इसके पश्चात धमतरी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के अवकाश में होने पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ प्रिया से चर्चा कर दोषी बीडीएम के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु नियमानुसार सेवा समाप्ति की अनुसंशा पत्र मिशन संचालक को प्रेषित करने की मांग की गई ।जिस पर डीपीएम द्वारा सीएमएचओ के अवकाश से वापस लौटते ही विधिवत प्रक्रिया का पालन कर कार्यवाही हेतु मिशन संचालक को पत्र प्रेषित करने आश्वाशन दिया गया l

Leave a Comment

Notifications