बागबाहरा @ मनीष सरवैया । खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनकी में 61.79 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पानी टंकी निर्माण कार्य का भूमि पूजन छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव व विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच संघ अध्यक्ष एडिशन ठाकुर ने की।
वही विशेष अतिथि की आसंदी पर मनोहर ठाकुर, रामेश्वर चक्रधारी विराजमान रहे।
जैसे ही अतिथियों का काफिला ग्राम मनकी की सीमा पर पहुंचा ग्राम वासियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव सहित भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया तत्पश्चात अगवानी करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल पर लाया गया जहां संसदीय सचिव श्री यादव व उपस्थित अन्य अतिथियों के कर कमलों से भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भूमि पूजन के पश्चात अतिथि उद्बोधन का दौर प्रारंभ हुआ इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुनील टांडे, राजू दुर्गेश यादव मनोज चंद्राकर जनक यादव दुकालू यादव नेमीचंद गुना यादव, इंद्रमण गणेश चक्रधारी सोना लाल सदाराम ललित सोनवानी निरतरीन चक्रधारी, भारती यादव जानकी साहू मूलचंद चक्रधारी गंभीर चक्रधारी सोना लाल यादव गोविंद यादव ग्राम छबीलाल मनीराम नरेश खेमराज दिलीप सरपंच राजेंद्र सरपंच मूलचंद जीवन साहू संतोष प्रदीप यादव रमेश साहू शिवकुमार अग्नि निषाद मनोहर ठाकुर भंवर लाल साहू बालेश साहू के साथ-साथ बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गण ग्रामीण जन विराजमान रहे।
