Dhamtari : मांग पूरी होने पर छत्तीसगढ़ संत संगठन कबीर समाज के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार

0 बुराईयों को समाप्त कर सांस्कृतिक, अध्यात्मिक, साम्प्रदायिक सौहाद्र को स्थापित करने में मिलेगी विशेष सहायता

धमतरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बीते दिनों धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड में भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिमसें जिले के आमजनों के अलावा विभिन्न समाज के प्रमुखों से भी आत्मीय बातचीत की और उनकी समस्याओं-शिकायतों व सुझावों को गंभीरता से सुनी। समाज प्रमुखों से चर्चा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ संत संगठन कबीर समाज के पदाधिकारियों एवं प्रमुखों से भी बातचीत की और उनकी मांग कबीर ब्रम्हचारिणी आश्रम नवागांव में सत्संग हेतु भवन या शेड निर्माण कबीर आश्रम हथबंद में कबीर सामुदायिक भवन कबीर आश्रम ढेंठा में सत्संग शेड निर्माण, कबीर आश्रम मूरा में सत्संग शेड निर्माण और कबीर आश्रम मंदरौद में सौंदर्यीकरण गार्डन हेतु स्वीकृति प्रदान की।
मांग पूरी होने पर छत्तीसगढ़ कबीर पंथ विरक्त संत संगठन पदाधिकारियों एवं प्रमुखों ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हमारे द्वारा मांग की गयी, जिसे मुख्यमंत्री ने प्रसन्नतापूर्वक मंजूर कर दिया। मांग पूरी होने पर उन्होंने कहा कि कबीर जी के निर्भिक विचारों को जन-जन तक पहुंचाने एवं समाज में फैली हुई बुराईयां को समाप्त कर सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, नैतिक, साम्प्रदायिक सौहार्द्र को स्थापित करने में विशेष सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि विश्व शांति मिशन की ओर से मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। साथ ही रायपुर में आयोजित होने वाली कबीर जयंती के अवसर पर कबीर स्मृति महोत्सव के लिए आमंत्रित भी किया है।

Leave a Comment

Notifications