धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार आमजनों के मांग, शिकायत और समस्याओं के निराकरण के लिए जनसमस्या निवारण शिविरां का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जनपद पंचायत धमतरी के ग्राम पंचायत परसतराई में खण्ड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों को मिले कुल 84 आवेदनों में से इनमें 55 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर लिया गया तथा 29 आवेदनों के निराकरण के लिए समय-सीमा दी गई है।
शिविर में सर्वाधिक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को 31, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग को 24 और राजस्व विभाग को 21 आवेदन मिले। इसी तरह कृषि और पुलिस विभाग को दो-दो श्रम और स्वास्थ्य विभाग को एक-एक आवेदन मिले। कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये। इस मौके मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
