महासमुंद @ मनीष सरवैया । सरायपाली के कुटेला चौक में नकली नोट खपाने का प्रयास करते 1 आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। जबकि 2 आरोपी फरार हो गए । फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी से 25,500 रुपए के नकली नोट जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 5 मई को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम छीबर्रा का धर्मेंद्र प्रधान अपने साथी बद्री उर्फ नरेंद्र पटेल एवं भागीरथी बाघ के साथ कुटेला चौक आया है । इस दौरान वहां 1 दुकानदार को धर्मेंद्र प्रधान ने 500 और 50 का नोट दिखाया और बताया कि उसके और उसके साथियों के पास काफी मात्रा में नकली नोट है, जो असली नोट के जैसे दिखता है। चारों को मिलकर नकली नोट को मार्केट में खपाते हैं। इससे काफी फायदा होगा । तब दुकानदार ने गलत काम करने से मना कर दिया।
धर्मेंद्र प्रधान व उसके साथी तीनों व्यक्ति दुकान के बाहर खड़े होकर किसी का इंतजार कर रहे थे, तभी मुखबिर के सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जहां पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे, तभी घेराबंदी कर धर्मेंद्र प्रधान नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया। उसका नाम पता पुछने पर अपना नाम धर्मेंद्र प्रधान पिता स्वर्गीय मुकुंद प्रधान उम्र 32 वर्ष साकिन ग्राम छीबर्रा थाना सरायपाली का होना बताया। उसके 2 अन्य साथी भाग निकले। धर्मेन्द्र प्रधान से कड़ाई से पूछताछ करने पर नकली नोट खपाना अपराध करना कबूल किया। वहीं पतासाजी करने पर थाना बसना में भी नकली सोना खपाने का पूर्व में भी अपराधिक कार्यों में सलिप्त होकर अपराधिक रिकार्ड होना पाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 126/23 धारा 489,(ख)34 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही में एसआई मोहम्मद असरार अली आर मोहन साहू, प्रकाश साहू, सरफुद्दीन अंसारी ,जगदीश मरकाम, व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।