खैरझिटी में लगा निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर पशुपालकों को दी गयी पशुओं के बीमारियों एवं बचाव की जानकारी

धमतरी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को मौसमी बीमारी से बचाव हेतु निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर एवं किसान क्रेडिट कार्ड शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरझिटी मे किया गया।

इस अवसर पर उपसंचालक  एसएस बघेल ने पशुपालकों को बारिश के मौसम में पशुओं को होने वाली बीमारियों और उनके बचाव हेतु किये जाने वाले उपायों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर शासन की योजनाओं का लाभ लेने भी कहा। शिविर मे 8 किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवेदन भी प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा हितग्राहियों को शासन की योजनांतर्गत सामग्री, चेक का भी वितरण किया गया, जिसमें पशु उपचार 07, दवाई वितरण 85 कृमिनाशक दवापान 104, जू किलनी दवा छिड़काव 120, बधियाकरण 08 और बैकयार्ड कुकुट पालन हेतु 2 लोगांे को स्वीकृति प्रदान की गयी। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच जयनारायण साहू के अलावा बड़ी संख्या में पशुपालक व किसान उपस्थित थे।

Leave a Comment

Notifications