मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय मगरलोड योग शक्ति भवन मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश कुमार ब्रांच मैनेजर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक मगरलोड,अध्यक्षता सुनील कुमार खोबागड़े रेंजर मेहंदी मगरलोड, विशिष्ट अतिथि पंचराम साहू डिप्टी रेंजर मगरलोड,प्रेमलाल लहरे डिप्टी रेंजर मगरलोड,मुकुंदराव वाहने डिप्टी रेंजर मेहंदी, एनआर सर पूर्व बी ई ओ मगरलोड, डॉ हरि विनायक सिन्हा जनपद सदस्य अध्यक्ष वन सभापति मगरलोड दिव्य उद्बोधन बी के अखिलेश बहन संचालिका मगरलोड सेवा केंद्र स्वागत भाषण बी के कंचन बहन शिक्षिका कस्तूरबा स्कूल मगरलोड कार्यक्रम का संचालन बी के एन के साहू पूर्व लेक्चरर ने किया । सभी ने पर्यावरण को बचाने के लिए संकल्प किए एवं पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता अर्पित की गई तथा प्रवचन के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता लाई गई बहन अखिलेश ने कहा प्रकृति के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती पर्यावरण का संतुलन अति आवश्यक है सभी को पेड़ जरूर लगानी चाहिए और पेड़ लगाने के बाद ,पेड़ की देखभाल बच्चों की तरह करना चाहिए अपने आसपास तथा सार्वजनिक जगहों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने में सहयोग जरूर करें अंत में सेंटर के भाई बहनों के द्वारा नाटक ,गीत एवं डांस प्रस्तुत किए गए विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मगरलोड आई टी आई भवन के पीछे वन विभाग द्वारा बनाए गए कृष्ण कुंज में संस्था के भाई बहनों द्वारा तथा वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया गया |