मगरलोड टीआई की स्थानांतरण से बुद्धिजीवियों में नाराजगी

13 माह के कार्यकाल में टीआई राजेश जगत ने जुआ सट्टा अवैध कारोबार क्षेत्र में रोकने में रहा सफल

मगरलोड @ टोमन लाल सिन्हा। यूं तो पुलिस वाले के लिए कई उलाहना देने वाले होते हैं, लेकिन हम बता दें कि मगरलोड थाना प्रभारी रहे राजेश जगत की 13 माह के अल्प कार्यकाल में मगरलोड क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार रोकने में सफल रहा आम जनता से भी थाना परिसर में समस्या सुलझाने के साथ अपराध मुक्त करने सुझाव व विचार भी लोगों को प्रदान करते रहे। राजेश जगत का स्थानांतरण से कई बुद्धिजीवीओ, आम जनताओ और जनप्रतिनिधियो ने इस पर रोक लगाने की बात कही है क्योंकि वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव है और मगरलोड क्षेत्र में लगभग 113 गांव और 64 पंचायत आते हैं जिसमें करेली बड़ी चौकी भी शामिल है इस वृहद क्षेत्र को समझने के लिए कोई भी नया अधिकारी को 2 से 4 माह समय लग जाएंगे
यूं तो वर्तमान थाना प्रभारी राजेश जगत क्षेत्र में जुआ सट्टा अवैध कारोबार को रोकने में सफल रहा इसके साथ ही गुंडे बदमाशों की हरकत कम करने के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाने लगातार पेट्रोलिंग की प्रक्रिया से आम जनता उससे वाकिफ हो गए हैं। कई बुद्धिजीवियों ने थाना प्रभारी राजेश जगत की स्थानांतरण से नाराज हो गए हैं तो क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोकथाम के लिए ऐसे थाना प्रभारियों को रखना भी जरूरी बताया है।

अब आम जनताओं के साथ जनप्रतिनिधि और सामाजिक बुद्धिजीवियों लोगों में सवाल उठने लगा है कि क्या इसके जाने के बाद क्षेत्र में शांति व्यवस्था रहेगी या पुनः जुआ सट्टा का अवैध कारोबार पनपने लगेगा इसलिए ऐसे सुलझे हुए थाना प्रभारियों को पुनः रखेंगे यह उच्च अधिकारियों की सोच पर निर्भर करता है।

मगरलोड थाना प्रभारी राजेश जगत के पहले कई जुआ सट्टा अवैध कारोबार चलता था जिसे सुनकर आम जनता और जनप्रतिनिधियों से बैठकर लगातार उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में जुआ सट्टा अवैध कारोबार मुक्त कराने 13 महीने में थाना प्रभारी राजेश जगत सफल रहा। गुंडे बदमाशों के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर टीआई राजेश जगत के कार्यवाही के खौफ से सबक लेकर असामाजिक तत्वों के लोगों ने समाज के मुख्यधारा में जुड़ने का प्रयास किया

क्या अपराध मुक्त मगरलोड थाना बनाने उच्च अधिकारी वर्तमान थाना प्रभारी राजेश जगह को कुछ दिन और रोकेंगे की स्थानातरित जगह में तुरंत जाने आदेश करेंगे यह उच्च अधिकारियों ही बता पाएंगे या आम जनताओ की मांग पर राजेश जगत को मगरलोड थाना को अपराध मुक्त बनाने पुनः प्रभार देंगे अल्प कार्यकाल में थाना प्रभारी राजेश जगत की स्थानांतरण से आम जनताओ, जनप्रतिनिधियों, बुद्धजीवीयो में नाराजगी पनप रही है।

भाजपा नेता मंडल मन के बाद के प्रभारी जीवराखन लाल साहू ने कहा की पिछले 1 साल से लगातार थाना प्रभारी के सूझबूझ से अपराध में अंकुश लगा है और ऐसे अधिकारी को और समय मिलना चाहिए जिससे अपराधियों के हौसले पस्त हो।

कांग्रेस युवा नेता मितान क्लब के कोषाध्यक्ष संतोष चक्रधारी ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने में थाना प्रभारी राजेश जगत सफल हुए हैं उसके कार्यप्रणाली पर कोई प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता लगातार बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इसी तरह के मगरलोड में थाना प्रभारी की आवश्यकता है और उच्च अधिकारी को स्थानांतरण पर संशोधन करना चाहिए।

Leave a Comment

Notifications