धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी के निर्देशानुसार तथा स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती रोक्तिमा यादव के मार्गदर्शन में आगामी 02 अगस्त को सुबह 8 बजे कलेक्टर कार्यालय से सदर रोड होते हुए बस स्टैण्ड तक स्वीप संबंधी सायकल रैली/वाकाथन का आयोजन किया जाएगा।
इसमें युवा वर्ग के साथ ही समाज के वंचित वर्गों जैसे दिव्यांग, तृतीय लिंग और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्रीमती यादव ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उक्त रैली में सभी अधिकारी, कर्मचारी, महाविद्यालयीन/स्कूली विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाए। सायकल रैली में शामिल होने वालों को सुबह 7.30 बजे कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित होने कहा गया है।