“भोले बाबा तुम्हें प्रणाम” गीत के पोस्टर का विमोचन

धमतरी @ मुकेश कश्यप। छत्तीसगढ़ में फिल्माए गए हिंदी सॉन्ग “भोले बाबा तुम्हें प्रणाम” के पोस्टर का विमोचन नगरी सिहावा विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव के करकमलों से सम्पन्न हुआ। इस गीत में श्यामशंकर चंद्राकर, नीरज शुक्ला ,चैंपेश्वर गोस्वामी आदि कलाकार है। गीत को तैयार करने में गायक सुनील सोनी, गीत और संगीत चम्पेश्वर गोस्वामी, म्यूजिक कंपोजर सौरव महतो, डायरेक्शन कुलभूषण चंद्राकर ,छायांकन चंदन निषाद ,गाने की रेटिंग सुमन निषाद,गाने एडिटिंग चुम्मन निषाद के द्वारा किया गया है।
यह श्यामशंकर चंद्राकर का पहला हिंदी गाना है जो बहुत ही बेहतरीन बना है, जिसका फिल्मांकन नगरी स्थित कोटेश्वर महादेव मन्दिर में किया गया है।इस मधुर गीत को यूट्यूब चैनल सुंदरानी चैनल में दिनांक 31 जुलाई को सुबह 7:00 बजे रिलीज किया जाएगा।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications