महासमुंद @ मनीष सरवैया। केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 52वाँ के वि संभाग स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ माँ शारदे के पूजन से हुआ । कार्यक्रम में उपस्थित शारदा शरण प्राचार्य के वि कुरूद ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। स्वागत भाषण एस. के. सिंह प्राचार्य के. वि.महासमुंद एवम स्वागत गीत प्रभात देवांगन के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया । के वि महासमुंद के विद्यार्थियों ने अवनि चंद्राकर के नेतृत्व में गुजराती लोक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए । खेल शिक्षक कमलेश कुमार चंद्राकर ने खेलकूद के माध्यम से स्वास्थ्य शिक्षा पर जोर देते हुए खेल भावना से खेलने के लिए बच्चो को प्रेरित किए ।
संभागीय खेल कूद में 25 केंद्रीय विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थी एवम 40 अनुरक्षक साथी कार्यक्रम में सहभागिता दे रहे है । के. वि. संगठन रायपुर संभाग के उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में एस. के.सिंह एवं कमलेश कुमार चंद्राकर जी के नेतृत्व में बैडमिंटन एवम हैंडबॉल खेल में बालक एवम बालिका की टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। स्पोर्ट कोच राजेश चंद्राकर एवम योग शिक्षिका नंदिनी ध्रुव ने विद्यार्थियों को दिशा निर्देश प्रदान कर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है । कार्यक्रम को सफल बनाने में कांता एक्का प्रधान पाठिका अपने टीम के साथ सहयोग प्रदान कर रहे है। के वि महासमुंद परिवार से जी डी मिश्रा जी विवेकानंद प्रधान जी , त्रिपाठी सर ,लोकेश सिंह जी सीता राम पटेल पितेश्वरी मेम रंजना मेम आकांक्षा चंद्राकर संजय सिंह बघेल नारायण यादव गिरधारी जी संतोष गोदरे सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं स्टॉफ इस कार्यक्रम को सफल बनाने अपना योगदान दे रहे है l शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जितेंद्र कुमार चंद्राकर एवम आभार व्यक्त नीलमाधव सिंह ने किया ।
