धमतरी। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर जिले में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन की कार्यवाही लगातार की जा रही है। शासन के महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले के पात्र हितग्राहियो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन करने के उद्देश्य से जिले में द्वितीय चरण में 12 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से एक दिवसीय आयुष्मान कार्ड पंजीयन महाअभियान का आयोजन सभी नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय विद्यालयों/वार्डों /उचित मूल्य की दुकानों (राशन दुकान) में शिविर लगाकर किया जायेगा। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने ऐसे हितग्राही जिन्होंने अब तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नहीं कराया है, उनसे अपील की है कि वे शिविरों में उपस्थित होकर आयुष्यान कार्ड पंजीयन अवश्य करायें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके।
