Dhamtari : मोटर सायकिल चोरी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

धमतरी। मोटर सायकिल चोरी के आरोपी को केरेगांव पुलिस एवं सायबर टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया है। दरअसल आरोपी चोरी की मोटर सायकिल को बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी गोकुल राम निषाद पिता स्व. जगत राम 31 साल ग्राम सायफन पारा माडमसिल्ली थाना केरेगांव द्वारा दिनांक 12-08-2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 09/08/23 को प्रातः 09 बजे अपने छोटे भाई कि (जो कन्हैया निषाद जिसके नाम से है) मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक CG 05 AE 9562 है जिसका चेचिस नंबर ME4JC717EJT036257 एवं इंजन नंबर JC71ET3056184, जिसको लेकर गंगरेल जा रहा हूं,कहकर निकला था, जो रास्ते में शराब पी लेने से नशा होने पर रास्ता में मारदापोटी गांव के पास रोड किनारे पड़ा था, सिर में चोट लगने से वाहन 108 द्वारा ईलाज पश्चात मेरे छोटे भाई कन्हैया निषाद के घर लाकर छोड़े उसके बाद दूसरे दिन दिनांक 10/08/23 को प्रातः प्रार्थी ने अपने छोटे भाई बताया जब मैं मोटर सायकल को लेकर कल सुबह गंगरेल जा रहा था तो माडमसिल्ली में मुझे एक व्यक्ति मिला जिसने मुझे लिफ्ट मंगा तो मैंने उसे अपने मोटर सायकल में पीछे बिठाकर ले जा रहा था, मुझे शराब का नशा अधिक होने से मारदापोटी के पहले रोड किनारे अपने मोटर सायकल को खड़ा किया, उसके बाद मैं वहीं पर गिर पड़ा मेरे सिर में चोट आने से बेहोश हो गया था, होश आने पर देखा तो मोटर सायकल वहां पर नही था बताया तब प्रार्थी अपने पड़ोसी टिकेश्वर मिथलेश के साथ मारदापोटी गांव तक गया तथा आसपास पता किया मोटर सायकल कहीं पर नही मिला कि प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना केरेगांव में अपराध क्रमांक 42/23 धारा 379 भादवि०पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांंत ठाकुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी.श्री भावेश साव के नेतृत्व में थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विवेचना के दौरान प्रार्थी गवाहों का कथन लेखकर घटनास्थल निरीक्षण किया गया दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अरोपी -:कुबेर सिंह गोड़ पिता रामजी गोड़ उम्र 39 वर्ष साकिन अरौंद थाना अर्जुनी जिला धमतरी को रंगे हाथों चोरी गये मशरूका मोटर सायकल होण्डा लियो क्रमांक CG 05 AE 9562 किमती 30,000/- रुपये को बेचने हेतु ग्राहक तलाश दौरान ग्राम बोरसी शराब भट्ठी दुकान के पास पकड़ा गया है। एवं चोरी का मोटर सायकल को जप्त कर आरोपी को विधिवत गवाहों के समक्ष गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में सउनि० प्रदीप सिंह,प्रआर० कांतिलाल साहू,डिकेश कुमार सिन्हा,आर०राजेश साहू,सायबर से प्रआर० देवेंद्र राजपूत,आर० मनोज साहू, विकास द्विवेदी कृष्ण कुमार पाटिल,मुकेश मिश्रा, वीरेंद्र सोनकर का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Notifications