छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल अब 19 अगस्त को रहेंगे जिले के प्रवास पर

धमतरी। छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल रायपुर के अध्यक्ष श्री सुशील सन्नी अग्रवाल (केबिनेट मंत्री दर्जा) 19 अगस्त को धमतरी जिले के प्रवास पर रहेंगे। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व में 18 अगस्त का प्रवास कार्यक्रम था, जिसे अपरिहार्य कारणों से संशोधित कर अब 19 अगस्त का प्रवास कार्यक्रम तय किया गया है। स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे स्थित शहीद वीरनारायण सिंह सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में श्री अग्रवाल शिरकत करेंगे। इनमें मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना, सिलाई मशीन सहायता योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक औजार सहायता योजना, मुख्यमंत्री सुरक्षा उपकरण सहायता योजना, महतारी जतन योजना, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना के तहत चेक वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम के सुचारू संपादन के लिए अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

Leave a Comment

Notifications