Dhamtari : पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास, कहा – कांग्रेस राज में अपराध को मिला तेजी से बढ़ावा

धमतरी। मंगलवार को भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि कांग्रेस राज में अपराध को तेजी से बढ़ावा मिला है। लूट, डकैती, अनाचार, नशे के कारोबार, हत्या समेत अन्य तरह के अपराध हो रहे है। बल्कि लगातार ऐसे अपराध सामने भी आ रहे है, देश का सबसे बड़ा सट्टा भी सीएम और गृहमंत्री के जिले से संचालित हो रहा है जोकि गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब से सत्ता में आई है लोगों को भी ठगा जा रहा है। प्रदेश के भोलेभाले लोग कांग्रेस के झांसे में नहीं आयेंगे, अलावा भी उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?

Notifications