धमतरी पीजी कॉलेज रासेयो ईकाई के स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

धमतरी। बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रो निरंजन कुमार इकाई क्रमांक एक व प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई क्रमांक दो के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों के द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान जीवनदान है। हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है। इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है। उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।
इसी के तहत महाविद्यालय के स्वयंसेवक एवं महाविद्यालयीन विद्यार्थी संजय सांगले,राहुल मेश्राम एवं हुमन यादव ने कीर्ति साहू को 3 यूनिट एवं डोरेलाल साहू के द्वारा शत्रुघ्न नेताम को 1 यूनिट रक्त दिया गया। इस कार्य में स्वयंसेवक तरूण सोनकर का सहयोग सराहनीय रहा ।

Leave a Comment

Notifications