धमतरी पीजी कॉलेज एनएसएस इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

धमतरी। बी सी एस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धमतरी की प्राचार्य डॉ श्रीदेवी चौबे के निर्देशन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो निरंजन कुमार इकाई क्रमांक एक व प्रो आकांक्षा मरकाम इकाई क्रमांक दो के मार्गदर्शन में शनिवार को नियमित गतिविधि का आयोजन हुआ। नियमित गतिविधि के अंतर्गत महाविद्यालय में वृहत् स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महाविद्यालय के मुख्य द्वार के पास स्थित गार्डन, पुस्तकालय परिसर, कार्यालय, वाहन पार्किंग स्थल तथा कन्या छात्रावास परिसर आदि की सफाई की गई। साथ ही खेल मैदान से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र किया गया। नियमित गतिविधि के उपरांत नवीन भवन स्थित स्मार्ट क्लास में संविधान दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। उक्त परिचर्चा में स्वयंसेवक ज्ञानेश्वर, अभिलाषा एवं रेवती ने अपने विचार रखें। साथ ही क्षमा मंडावी द्वारा गीत, शालिनी द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया। इस दौरान पूर्व स्वयंसेवक महेंद्र कुमार, लकेश्वरी साहू, वरिष्ठ स्वयंसेवक कुशल डिंडोलकर, रूपेश देवांगन, योगेंद्र साहू, हेमचरण साहू, संकेत कुमार, तरुण सोनकर, विवेक, टीमेश, अनिता, खोमेश्वरी, विभा, मोनिका, रश्मि, भेनु, राहुल, बीसमती, तुलसी, हस्मिका, योगिता, परमेश्वरी, लिकेश्वरी, केशिओम, अभिषेक, वैभव, चित्ररेखा, अनुराधा एवं इकाई क्रमांक एक व दो के समस्त स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Notifications