रायपुर पुलिस दवारा पेशी कराने लाये लूट मामले के बंदी के तीन दोस्तों ने न्यायालय परिसर में किया गाली गलौच कर हंगामा, तीनों के विरुद्ध रूद्री पुलिस ने किया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

धमतरी। जिला जेल रायपुर से पेशी पर जिला अपर सत्र न्यायालय धमतरी आये थे, कि इनके साथी अनावेदगण शेखर सिन्हा, मदन सिन्हा एवं सत्यम ठाकुर के द्वारा किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया तभी आवेदक को अनावेदकों के द्वारा मारपीट करने की धमकी देने लेगें जिसे वहां पर उपस्थित पेशी कराने आये पुलिस के द्वारा अनावेदकों को काफी समझाने का प्रयास किया गया किन्तु अनावेदकगण पुलिस की उपस्थित में ही आवेदक को गाली गलौच कर मारने पीटने पर आमदा हो गया था जिससे वहां पर अशांति का माहौल निर्मित हो गया था, जिससे कोई गंभीर घटना घटित होनें की संभावना थी।
जिसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर को लगते ही थाना प्रभारी रूद्री निरी.सन्नी दुबे उक्त आरोपियों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर रूद्री थाना प्रभारी द्वारा रुद्री पेट्रोलिंग को त्वरित मौके पर भेजकर अनावेदकों को त्वरित गिरफतार कर हिरासत में लिया गया। एवं उक्त आरोपियों को धारा 151, दप्रस० एवं धारा 107,116 (3) दप्रस०का इस्तगाशा तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी
(1) शेखर सिंहा पिता बलदाउ सिंहा उम्र 28 साल साकिन अभनपुर वार्ड कमांक 07 थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०)
(2) मदन साहू पिता तेजराम साहू उम्र 30 साल साकिन अभनपुर वार्ड कमांक 08 थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०)
(3) सत्यम ठाकुर पिता मंगल सिहं उम्र 28 साल साकिन अभनपुर उपरपारा थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०)

Leave a Comment

Notifications