पुलिस अधीक्षक ने कल होने वाले मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिये सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश

धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत 3 दिसम्बर को स्थानीय भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज रूद्री में मतगणना होगी। इसी के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा मतगणना स्थल पर विधान क्षेत्र 56-सिहावा, 57-धमतरी, एवं 58- कुरूद के लिये बनाये गये मतगणना स्थल का जायजा लिया गया , वहीं वाहनों के पार्किंग एवं मतगणना स्थल में आने के लिए निर्वाचन अधिकारी से अनुमति प्राप्त सभी लोगों का फ्रिस्किंग किये जाने के सख्त निर्देश दिये।
इस मौके पर एडीशनल एसपी मधुलिका सिंह,डीएसपी.नेहा पवार, भावेश साव, एसडीओपी.कुरूद के.के.वाजपेयी, डीएसपी.ट्रैफिक मणिशंकर चंद्रा, सहा.सेनानी किशोरी लाल वर्मा,डीएसपी. परि. विंकेश्वरी पिंदे, रक्षित निरीक्षक दीपक मिश्रा एवं सभी थाना प्रभारी सहित संबंधित अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।
भोपाल राव पवार पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर रूद्री में बनाई जा रही बुनियादी सुविधाओं के संदर्भ में जानकारी ली। आवागमन हेतु बनाये गये रूट, मीडियाजनों के लिये बैठक व्यवस्था, स्ट्रांग रूम, सीसीटीव्ही कैमरे, डॉक मतगणना कक्ष, सीलिंग कक्ष, मतगणना में लगे अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रवेश, वैरीकेटिंग, दूरभाष, नेटवर्किंग आदि की तैयारियों का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं मतगणना स्थल पर लगे उन सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी सजगतापूर्वक एवं अच्छे से करने के लिए ब्रिफ कर निर्देशित किया ।

Leave a Comment

Notifications