लेखा समाधान बैठक 29 दिसम्बर को

धमतरी। विधानसभा निर्वाचन के तहत प्रत्येक अभ्यर्थी द्वारा दाखिल निर्वाचन व्यय लेखे पर निर्वाचनों का संचालन नियम, 1961 के नियम 89 के अधीन संवीक्षा रिपोर्ट तैयार करने के लिये लेखा समाधान बैठक आगामी 29 दिसम्बर को आहूत की गई है। रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 56 सिहावा ने बताया कि यह बैठक सुबह 10 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र सिहावा के अभ्यर्थियों को उक्त बैठक में निर्वाचन व्यय लेखा के लेखा समाधान के लिए व्यय प्रेक्षक, जिला अनुवीक्षण समिति, सहायक व्यय प्रेक्षक दल, व्यय लेखा दल के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा, सभी बिल व्हाउचर, बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट एवं संबंधित दस्तावेजों सहित स्वयं अथवा अपने निर्वाचन एजेंट की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।

Leave a Comment

Notifications