अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली 15 से 23 दिसंबर तक जांजगीर चांपा में

धमतरी जिले के अभ्यर्थी 18 एवं 20 दिसंबर को होंगे रैली में शामिल

धमतरी। जांजगीर चांपा में आगामी 15 से 23 दिसंबर तक अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली का अयोजन किया जाएगा। इस रैली में धमतरी जिले के अभ्यर्थी 18 एवं 20 दिसंबर को हिस्सा लेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 18 दिसंबर को जहां जिले के 380 अभ्यर्थी शामिल होंगे, वहीं 20 दिसंबर को 50 अभ्यर्थी इस रैली में शामिल होंगे।
गौरतलब है कि अग्निवीर थल सेना भर्ती रैली पुलिस लाइन जांजगीर चांपा में आयोजित की जाएगी।

Leave a Comment

Notifications