धमतरी। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, विजुअल पुलिसिंग करने के सख्त निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में डीएसपी. परि. विंकेश्वरी पिंदे,थाना प्रभारी अर्जुनी निरी.राजेश मरई द्वारा पेट्रोलिंग कर कल देर रात्रि तक खुले चखना सेंटर, होटल,पान ठेला,एवं दुकानों को बंद कराये गये।
डीएसपी नेहा पवार के हमराह में थाना प्रभारी अर्जुनी एवं पुलिस बल के साथ देर तक खुले चखना सेंटर,पान ठेला,चौपाटियों एवं दुकानों को बंद कराया गया। दुकान के सामने एवं रोड में मोटर सायकल खड़े कर अनावश्यक बैठने वाले मनचले लड़को को समझाईश देकर वहां से भगाया गया। साथ ही दुकानदारों को भी रोड में वाहन ना खड़ी करने की समझाईश दिया गया।
पेट्रोलिंग से असामाजिक तत्वों के मन में पुलिस के प्रति भय तथा आम जनता व व्यवसायियों में सुरक्षा की भावना बने रहे इसलिए, धमतरी पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही है। चखना सेंटर,पान ठेला एवं चौपाटी व्यवसायियों को देर रात्रि तक दुकान खोल कर ना रखने के लिए हिदायत भी दी गई। साथ ही पुलिस टीम द्वारा पैदल पेट्रोलिंग किया गया। सूनसान एवं अंधेरे जगह मे बैठे व्यक्तियों को समझाईश दिया गया।
इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार, डीएसपी. परि. विंकेश्वरी पिंदे, थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई सहित एडी स्कॉट सहित पुलिस बल साथ थे।
