नगरी @ प्रदीप साहू । राज्य में इस वर्ष हुए व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा सहकारिता विभाग में विभिन्न पदों पर अधिकारियों की भर्ती की गई जिसमें लगभग 1.5 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षाएं दी थी l जिसमें ग्राम सांकरा निवासी भानेंद्र सिन्हा पिता डीकेश सिन्हा ने [22 वां रैंक] हासिल कर अपेक्स में नोडल अधिकारी के लिए चयनित किए गए हैं l इसके पूर्व में भानेंद्र सिन्हा सीजीपीएससी में चयनित हो चुके हैं “जेल अधिकारी” भी बन चुके हैंl
