कुरूद में श्रीरामनवमी पर धूमधाम के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

Oplus_131072
कुरूद…. आजाद हिन्दू युवा मंच के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कुरूद में श्रीरामनवमी पर धूमधाम के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ।जिसकी विधिवत शुरुआत प्राचीन श्रीराम मंदिर में दशरथ नंदन की पूजा आराधना कर हुई।इसके उपरांत प्राचीन श्रीराम मंदिर से चंडी मंदिर होते हुए यह शोभायात्रा ,पुराना बाजार ,सरोजनी चौक ,कारगिल चौक से पुनः चंडी मंदिर पहुंची।
           इस दौरान सीनियर साईं कृपा धूमाल की मनभावन ध्वनि और डीजे सरगम के महकते साज के बीच थिरकते हुए एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम की गूंज के साथ रामभक्तो ने अपनी आस्था प्रकट की। इस शोभायात्रा का विशेष आकर्षण श्री राम दरबार की झांकी रही। जिसमें श्रीरामचंद्र जी मोहक और मनभावन रूप में सजे रूप ने लोगों का ध्यान खींचने लगे।
        आकर्षक लाइट डेकोरेशन और साज सज्जा से भरपूर यह शोभायात्रा लोगों का मन मोहने लगी। एक से बढ़कर एक झालर आतिशबाजी और गूंजते फटाखों से वातावरण में रोचकता छा गई।हर कोई इस पावन पुनीत अवसर पर श्रीराम जी की एक झलक देखने उत्साहित रहे।
       इस भव्य और ऐतिहासिक शोभायात्रा का स्वागत सभी प्रमुख स्थानों पर विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों द्वारा किया गया। जय श्री राम जय श्री राम की गूंज से पूरा नगर राममय हो गया। धूमाल की गूंजती ध्वनि और डीजे की मधुर ताल में भगवा ध्वज के साथ थिरकते युवाओं ने इस शोभायात्रा को मोहक बना दिया।इस शोभायात्रा में जनप्रतिनिधि गण,गणमान्य जन सहित बड़ी संख्या में नगर और क्षेत्रवासी शामिल हुए।

Leave a Comment

Notifications