mahasamund : श्री शांतिनाथ धर्म जैन मंडल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

मनीष सरवैया @ महासमुंद। भगवान महावीर स्वामी के जन्म जयंती के अवसर पर धर्मरक्षक श्री शांतिनाथ धर्म जैन मंडल महासमुंद के तत्वावधान में आज एक भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह शिविर मानव सेवा और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को केंद्र में रखते हुए आयोजित किया गया था।

शिविर का शुभारंभ मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में हुआ। शिविर में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। आयोजन स्थल पर अनुभवी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच और रक्त संग्रह की समुचित व्यवस्था की गई थी। वही ब्लड डोनर संतोष मोटवानी का धीरज चोपड़ा, अजय लूनिया,राहुल बोथरा, वह अन्य साथियों के द्वारा सम्मान किया गया।

मंडल के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी से जूझ रहे मरीजों की मदद करना है, खासकर आपातकालीन स्थिति में जब रक्त की आवश्यकता अत्यंत होती है। युवा पीढ़ी में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना अत्यंत आवश्यक है, रक्तदान करने आए युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम के अंत में मंडल द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और स्मार्ट घड़ी देकर उनका आभार व्यक्त किया गया।

इस आयोजन ने समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया । कि जब भी मानवता की सेवा की बात आती है, तो सभी धर्म, वर्ग और आयु के लोग एक साथ आकर योगदान देने को तत्पर रहते हैं। धर्म रक्षक श्री शांतिनाथ धर्म जैन मंडल द्वारा किया गया यह प्रयास निश्चित ही प्रशंसा के योग्य है। इस मंडल के द्वारा और भी रचनात्मक कार्य किए जाते हैं जैसे गौ सेवा,जीवदया, मेडिकल चेकअप जैसे शिविर का आयोजन भी समय-समय पर जैन मंडल के द्वारा किया जाता है ।
आकाश मिश्रा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि उनकी बिलासा संस्था ब्लड सेंटर जोकि गरीब व सभी वर्गों के लिए निःशुल्क ब्लड की व्यवस्था करवाती है उनका कहना है कि शासन प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है पर हमारी संस्था के द्वारा भी इस तरह के काम किए जाते हैं ।
धर्म रक्षक शांति विजय नाथ जैन मंडल के सदस्य कुशल चोपड़ा ने बताया कि उनकी यह मंडल सामाजिक ,धार्मिक सभी प्रकार के निशुल्क सेवा का कार्य निरंतर समय-समय पर महासमुंद शहर में आयोजन करते रहती है ।

Leave a Comment

Notifications