किसान संगोष्ठी रायपुर में हुआ सांकरा निवासी अरुण सार्वा का सम्मान

प्रदीप साहू @ नगरी। देश के बहुराष्ट्रीय कंपनी शैमराक ओवरसीज लिमिटेड एवम् हेरेगोरा अस्पेशियल्श, स्पेन (मुंबई) के तत्वाधान में आयोजित किसान संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 18/12/23से 19/12/23 दो दिवसीय को होटल शैमराक ग्रीन NH-06 सेरीखेड़ी, अटल नगर नवा रायपुर छत्तीसगढ़ में किया गया। जिसमें कृषि क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्यों पर चर्चा परिचर्चा तथा प्ररामर्श उपलब्ध कराया गया और उन्नत खेती हेतु फसलों का मार्गदर्शक टमाटर की खेती पर आधारित कृषि विज्ञानी द्वारा दिया गया। इस किसान संगोष्ठी में सिहावा विधान सभा क्षेत्र के कृषक AKS फार्म के संचालक अरुण कुमार सार्वा जी को उन्नत कृषि क्षेत्र में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर फार्म कर्मचारियों में रोशन यादव, हिमांशु साहू, मुकेश साहू, हरी भंडारी, फलेश साहू, मिलेश साहू , गोपीचंद मरकाम, तेजाब ध्रुव,जगेश साहू, पीताम्बर साहू, अश्वन साहू, नुनकरन साहू, प्रमोद साहू, भानेंद्र साहू, चेतन साहू, हेमराज नेताम, परमानंद पुजारी, खेमन, भोजराज, पीलू राम, योगेश साक्षी, रामदेव यादव, आशीष देव, किसान हरीश (राजू) साहू, बबलू साहू, नोहर पटेल, रूपेश साहू, मिथलेश साहू सहित सभी ने सार्वा जी को बधाई दिए।

Leave a Comment

Notifications