नगरी। ग्राम केकराखोली का मड़ई 17 जनवरी 2024 बुधवार को है। रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम “मोर सांवरिया” की प्रस्तुति होगी। शंकरलाल मरकाम संरक्षक , जागेश्वर गोटा ग्राम पटेल, यशवंत मरकाम अध्यक्ष, छबिलाल यादव कोषाध्यक्ष, ललित नेताम सचिव, छन्नू यादव सह सचिव, रामभुवन कांगे सलाहकार ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।
