ग्राम केकराखोली में मड़ई 17 जनवरी को, छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम “मोर सांवरिया” की होगी प्रस्तुति

नगरी। ग्राम केकराखोली का मड़ई 17 जनवरी 2024 बुधवार को है। रात्रि में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम “मोर सांवरिया” की प्रस्तुति होगी। शंकरलाल मरकाम संरक्षक , जागेश्वर गोटा ग्राम पटेल, यशवंत मरकाम अध्यक्ष, छबिलाल यादव कोषाध्यक्ष, ललित नेताम सचिव, छन्नू यादव सह सचिव, रामभुवन कांगे सलाहकार ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी है।

Leave a Comment

Notifications