खम्हरिया में अक्षत चावल भेंट कर दिया गया निमंत्रण

प्रदीप साहू @ सांकरा। ग्राम खम्हरिया में मकर संक्रांति की शुभ अवसर पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या से आए अक्षत कलश का विधि विधान से पूजा अर्चना करके जय श्री राम के जयकारे के साथ शोभा यात्रा निकाला गया और अक्षत चावल भेंट कर हिंदू संगठन के सदस्यों द्वारा घर-घर जाकर 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का निमंत्रण दिया गया और इस दिन देवतालाब स्थल पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी ग्राम वासियों को सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है कार्यक्रम में हिंदू संगठन के हेमंत नाग , पुणेद्र साहू ,रवि शंकर दुबे ,गोपीनाथ साहू ,शिशुपाल कश्यप, मदन, कालूराम साहू, विमल बैरागी, खेमचंद पुजारी ,विनय साहू, निर्मला साहू ,जसपाल ,कृष्णा ध्रुव, पुनाराम साहू ,गोवर्धन साहू, मानिक राम, कमलेश, श्रवण, मुरलीधर ,हरिवंश ,नीरज ,अभिमन्यु, डोमेन्द्र ,भावेश ,गौतम ,लीलाराम, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Notifications