धमतरी। जिले में मसाहती, असर्वेक्षित, अत्यधिक बंदोबस्त त्रुटिवाले ग्रामों का राजस्व सर्वेक्षण प्रक्रियाधीन है। इसके तहत कार्य एजेंसी आईआईटी रूढ़की द्वारा अंतिम प्रकाशन हेतु तहसीलों के ग्रामों का नक्शा शीट उपलब्ध कराया गया है। संबंधित नक्शा शीटों का भौतिक सत्यापन एवं राजस्व सर्वेक्षण दल द्वारा कराकर नक्शा व खसरा तैयार किया गया है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने इस संबंध में हल्का पटवारी द्वारा तैयार किये गये नक्शा शीटों एवं खसरों पर जिस किसी व्यक्ति या संस्था को आपत्ति हो, तो वे 15 दिनों के भीतर लिखित अथवा मौखिक आवेदन कार्यालयीन समय में स्वयं या अभिभाषक के माध्यम से दावा-आपत्ति संबंधित ग्राम पंचायत में प्रस्तुत करने कहा है। नियत समयावधि के बाद मिले दावा-आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। शीट उपलब्ध कराये गये ग्रामों में नगरी तहसील के 3 ग्रामें के 6 नक्शा शीट, कुकरेल तहसील के 1 ग्राम का 1 नक्शा शीट, दुगली के 2 नक्शा शीट, चारगांव के 2 नक्शा शीट, ग्राम गेदरापारा के 1 नक्शा शीट शामिल है।
