लोकसभा निर्वाचन 2024 : दीवार लेखन, रंगोली, मेहंदी सजाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं कर रहीं मतदान के लिए प्रेरित

धमतरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता गांधी तथा सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप जिला नोडल अधिकारी रोमा श्रीवास्तव में मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रहीं हैं। इसी कड़ी के जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं द्वारा जहां रंगोली, मेहंदी सजाकर और रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। वहीं स्वीप गतिविधियों की दिशा में एक और कदम बढ़ाकर आकर्षक और रोचक तरीके से गांवों के दीवारों पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन और नारे को दीवार लेखन के जरिए आगामी 26 अप्रैल को अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने प्रेरित कर रहीं हैं। दीवार में ’मतदान करने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है’, प्रजातंत्र की क्या पहचान, अंगुली पर हो एक निशान’, ’मत देना अपना अधिकार, बदले में ना लो उपहार, वोट की कीमत कभी न लेंगे, लेकिन वोट जरूर देंगे’ आदि नारे लेखन कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

Leave a Comment

Notifications