राजेंद्र सोनी बनाये गये कांकेर लोकसभा चुनाव संचालन समिति के सदस्य

सांकरा @ प्रदीप साहू । लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने तैयारी तेज कर दी हैं। धमतरी ज़िला में दो लोकसभा आता हैं, जिसमे धमतरी और कुरुद महासमुंद लोकसभा में व सिहावा कांकेर लोकसभा के अन्तर्गत आता हैं। ज़िला कांग्रेस कमिटी धमतरी ने तीनों विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व में ही लोकसभा चुनाव संचालन समिति विधासभावॉर गठित किया गया हैं।
सिहावा विधानसभा में पूर्व में ही एक संयोजक और 21 सदस्य सहित कुल 22 लोगों का संचालन समिति बनाया था अभी ज़िला कांग्रेस कमिटी धमतरी ने फिर से संशोधित लोकसभा चुनाव संचालन समिति सिहावा विधानसभा का गठन किया हैं जिसमें पुर्व अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति नगरी,पूर्व अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमिटी नगरी राजेंद्र सोनी को सदस्य बनाया गया हैं जिनकेअनुभव का लाभ आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मिलेगा सदस्य बनाये जाने पर श्री सोनी ने ज़िला कांग्रेस कमिटी का आभार जताया हैं। संशोधित सूची में अभिसेक बंजारे,नीरज साहू,रोशन साहू,सत्यम भट्ट ,अध्यक्ष युवक कांग्रेस ब्लॉक नगरी,कुकरैल,बेलरगाँव,नगरी शहर बनाये गये हैं।

Leave a Comment

Notifications