प्रदीप साहू @ नगरी । जिले के नगरी परिक्षेत्र से ग्राम बेलरबाहरा में एक युवती पर भालू ने हमला कर दिया है.बता दें घर की बाड़ी में घुसे खूंखार भालू ने 20 वर्षीय युवती पर हमला कर दिया है।
घटना आज सुबह 5.30 बजे की है.परिजनों ने चीख पुकार कर युवती की जान बचा ली है.घायल पिंकेश्वरी पिता कंवर नेताम को तत्काल एंबुलेंस से नगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.युवती की गला, चेहरा में गंभीर चोटें आई है. घायल युवती की नगरी अस्पताल में ईलाज जारी है और डॉक्टरों ने पिंकेश्वरी को खतरे से बाहर बताया है.