धमतरी। सिटी कोतवाली थानान्तर्गत गणेश चौक के पास एक सुने मकान से बीती रात अज्ञात चोरों ने सोने और चांदी के जेवरात पार कर दिए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली थानान्तर्गत गणेश चौक के पास सोहेल मालिक के सुने मकान से सोने और चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने छत के रास्ते भीतर आकर अलमारी को तोड़कर चोरी की घटना की अंजाम दिया है। मकान मालिक ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस जांच में जुटी है।