झीरम घाटी के शहीद चन्द्रहास ध्रुव को पुण्यतिथि पर नमन किया
प्रदीप साहू @ नगरी। 25 मई 2013 को परिवर्तन यात्रा से वापसी के दौरान झीरम घाटी के पास घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा में तैनात वीर जवानों पर हमला कर दिया था। जिसमें ग्राम आमगांव (बेलर) के वीर पुलिस जवान शहीद चन्द्रहास ध्रुव नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी।
आज शहीद चन्द्रहास ध्रुव की 11 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर गृहग्राम आमगांव में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व विधायक सिहावा डॉ.लक्ष्मी ध्रुव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन लाल ध्रुव ने पहुंचकर अपने भतीजे शहीद चन्द्रहास ध्रुव की शहादत को नमन करते हुए उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने शहीद चन्द्रहास ध्रुव अमर रहे के नारे लगाए और कहा कि आज आमगांव में शहीद चन्द्रहास ध्रुव को श्रद्धांजलि देने के लिए हम सब यहां उपस्थित हुए है। आप सब लोगों को पता है कि 25 मई के दिन ध्रुव परिवार में पहाड़ सा दुःख आ गया था और इस दुःख को आज 11 साल हो गए। मरकाम खानदान का बड़ा बेटा शहीद हो गया।
परिवार ने राष्ट्र के लिए दो जवान बलिदान किए है। और इस दुःख की घड़ी में आप सभी साथ रहें, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहें जिसके लिए ध्रुव परिवार की ओर से आभार व्यक्त करती हूं।
डॉ.ध्रुव ने आगे कहा कि 25 मई 2013 को कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दौरान झीरम घाटी में नक्सलियों ने हमला कर दिया जिसमें कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज नेता नंदकुमार पटेल, बस्तर टाइगर महेन्द्र कर्मा, विद्याचरण शुक्ल, उदय मुदलियार, योगेन्द्र शर्मा, दिनेश पटेल,नगरी के युवा नेता अभिषेक गोलछा सहित 32 लोग शहीद हो गए थे। उन शहीदों में पुलिस जवान चन्द्रहास ध्रुव का नाम भी आता है। परिवार के लिए दुःख की बात है कि हमने बेटा खोया वहीं वीर चन्द्रहास ध्रुव ने शहीद होकर परिवार को गौरव प्रदान किया।
आज हम सिर उठाकर चलते है कि मरकाम परिवार के दो बेटे राष्ट्र के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ये बच्चा बहुत आज्ञाकारी था जिसके जाने से परिवार को क्षति हुई है। उनसे बहुत उम्मीद थी लेकिन अब हम यही मान के दिल को धन्यवाद देते है कि उन्होंने देश के लिए अपना तन समर्पित कर दिया। राष्ट्र के लिए न्यौछावर हुआ है ये गर्व की बात उन्होंने दिलाई है, इतिहास में उनका नाम अमर रहेगा। और उन्होंने आमगांव के लिए इतिहास लिख दिया है।
विदित हो कि ग्राम आमगांव के ध्रुव परिवार के दो बेटे शहीद विनोद ध्रुव मदनवाड़ा हमले और शहीद चन्द्रहास ध्रुव झीरम घाटी हमले में नक्सलियों से लोहा लेते मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, कांग्रेस नेता अख्तर खान, ग्राम पंचायत आमगांव के सरपंच आत्माराम सोरी, शहीद के माता – पिता, परिवार जन सहित ग्राम के सियान, युवा साथी, माताएं – बहनें उपस्थित थी।