धमतरी। चोरी के मामले में दो आरोपी को कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने चाँदी के जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त सायकल जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी धारा 457, 380,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सोहेल मलिक ने अपने घर से सोने और चांदी के जेवरात चोरी होने की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लक्की देवांगन व खिलेश्वर निर्मलकर को सोहेब मलिक के मकान तरफ 23 मई की रात्रि में घुमते देखे गये हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों से सोने चाँदी का जेवरात एवं घटना में प्रयुक्त सायकल व लोहे का रॉड को जब्त किया।
आरोपी लक्की देवांगन एवं खिलेश्वर निर्मलकर के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।