प्राक्चयन परीक्षा में शामिल हुए 1509 विद्यार्थी

धमतरी। शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का जिले में प्राक्चयन परीक्षा बीते दिन आयोजित किया गया। इसके लिए जिले में 6 परीक्षा केन्द्र मॉडल इंग्लिश स्कूल, मेनोनाईट इंग्लिश सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सर्वोदय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर, स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर तथा मेनोनाईट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी बनाया गया था। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्राक्चयन परीक्षा के लिए कुल 1672 विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन किए थे, जिसमें से 1506 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Leave a Comment

Notifications