चयन परीक्षा 26 जून को, आवेदन 20 जून तक आमंत्रित

धमतरी। जिले में संचालित विशेष कमजोर जनजाति कमार आवासीय विद्यालय नगरी में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा दूसरी, तीसरी, छठवीं, सातवीं, आठवीं एवं नवमीं के रिक्त सीटों पर सीजी पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री के माध्यम से चयन परीक्षा में प्राप्तांक/मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। इसके लिए आगामी 26 जून को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक विशेष पिछड़ी जनजाति आवासीय विद्यालय नगरी में चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र के साथ कक्षाओं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति 20 जून तक प्राचार्य, विशेष रूप से कमजोर जनजाति आवासीय विद्यालय नगरी में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि प्रवेश के लिए छत्तीसगढ़ के मूल निवासी, छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा घोषित विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग के सदस्य और विद्यार्थी को सिकी अन्य विद्यालय से निष्कासित नहीं किया गया हो, पात्र होंगे। नियत समयावधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

Notifications