नजूल शिविर में 90 हजार 40 रूपये की गई वसूली

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी के निर्देशानुसार धमतरी नगर क्षेत्र के अंतर्गत नजूल प्रकरण (फ्री होल्ड, नवीनीकरण, शिकायत आवेदन के सबंध में) नजूल भू-भाटक, पर्यावरण उपकर, अधोसंरचना उपकर, पिछला बकाया व अर्थदण्ड की राशि की वसूली/नजूल से संबंधित आरआरसी की वसूली अन्य विविध वसूली के लिए प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर आयोजित किया जा रहा है। नजूल अधिकारी ने बताया कि आज एकलव्य खेल परिसर धमतरी में आयोजित शिविर में 90 हजार 40 रूपये की वसूली की गई। आज आयोजित शिविर में कोष्टापारा, साल्हेवार पारा, महंत घासीदास, जालमपुर, ब्राम्हणपारा, रामपुर, विंध्यवासिनी वार्ड, महिमासागर वार्ड, दानीटोला, गोकुलपुर, महात्मागांधी वार्ड, सदर दक्षिण वार्ड और बांसपारा वार्डवासी शामिल हुए।

Leave a Comment

Notifications