शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार, 52 पौवा शराब जब्त

धमतरी। अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को थाना मगरलोड ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 52 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 4160 रुपये बताई जा रही है। इसके साथ ही बिक्री रकम 2100 रूपये भी जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मगरलोड को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बोरसी में शराब दुकान के पास दो व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को अवैध शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा।
पुलिस ने आरोपी अनिल सोनवानी और दीपक कंवर के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक बोरी में 52 पौवा देशी प्लेन शराब जब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Leave a Comment

Notifications