चार दिन पहले हुआ है इस क्षेत्र मे एक नक्सली का एनकाउंटर
प्रदीप साहू @ नगरी । सिहावा विधानसभा क्षेत्र का अतिसंवेदनशील क्षेत्र व टायगर रिजर्व का रिसगांव क्षेत्र विकासविहिन क्षेत्र है, जहां न ही तो सड़क है बिजली है न कोई मूलभूत सुविधा। रिसगांव के आश्रित ग्राम करका मे नवीन स्कूल के लोकार्पण मे विधायक अंबिका मरकाम पहुंची। बता दे यह ग्राम अतिसंवेदनशील है आज तक इस ग्राम में कोई भी जन प्रतिनिधि नहीं पहुंचे। अजादी के बाद इस गांव में पहली बार विधायक पहुंची, जिसका पूरे ग्रामीणों ने बाजे गाजे के साथ स्वागत किया व गांव के स्कूल भवन का लोकार्पण हुआ। वहीँ गांव में विधायक ने देवी देवता के स्थान मे पूजा अर्चना कर गाव मे सुख शाति के लिये प्राथना भी की व देव गुडी के लिये भूमिपूजन की। विधायक ने कहा कि मुझे क्षेत्र की जनता ने विधायक चुना है और मै जहां कोई नहीं पहुंचे व विकासहीन क्षेत्र है। ग्रामीणों के बुलावे पर पहुंची हूं और उनकी समस्या से रूबरू हो कर आम जनता के बीच आपसी संबंध भी स्थापित कर रही हूं, ताकि कोई भी अपनी हर समस्या के समाधान के लिये संकोच न करे। मै इन्ही के बीच की हूं और समाज की भी इसलिये चाहे नक्सल गढ़ हो या पहुंचविहीन मुझे जाने से कोई नहीं रोक सकता। बता दे अभी दो दिन पहले रविवार को करका से लगभग दस की मी की दूरी आमझर में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ हुआ, जहां एक नक्सली का एनकाउंटर भी हुआ। ऐसे में यह क्षेत्र में अच्छे अच्छे अधिकारी नेता जाने से परहेज करते है। वही बता दे कि ग्राम रिसगाव पंचायत मुख्यालय से छह किमी की दूरी जंगल अंदर सोन्झूर डैम के डुबान में यह ग्राम बसा हुआ है, जहां सड़क नहीं, ऐसे में विधायक अपनी गाड़ी से पगडण्डी रास्ते नदी नाले उबड खाबड रास्तों से ग्राम तक पहुंची।
वहीं ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने तत्काल गाव में देव गुडी की घोषणा की व भूमिपूजन भी किया व गांव में सीसी सडक, पक्की नाली , छोटी छोटी समस्याओं का निदान की बात कही। वहीं ग्रामीणों ने विधायक से जल जीवन मिशन की शिकायत की। गांव में अब तक पाईप लाईन का विस्तार आधा अधूरा है व टंकी के लिये सिर्फ बेस कर छोड़ दिये है, गांव् में एक हेण्ड पंप के सहारे पेयजल मिलती है, दो साल से ठेकेदार कार्य अधूरा कर दिया व क्रेडा हाई मास्क अधूरा पड़ा है। बारिश में सर्प कीडे मकौडे का डर बना रहा है। वहीँ विधायक ने कहा कि एम्बुलेंस के लिये स्वास्थ्य विभाग से बात की, बीस तारीख को भेजने की बात कही थी, मगर ऐज फिर बात की तो बोले की कोई इमर्जेंसी थी एक तारीख को रिसगांव क्षेत्र में एम्बुलेंस मिल जायेगी। अगर उसका बाद भी नहीं आता तो आप लोग बताना। विधान सभा में स्वास्थ्य मंत्री से नया एम्बुलेंस मांगेंगे।