कुरुद। विधायक अजय चंद्राकर के जन्म दिवस पर कुरूद विधानसभा के सोशल मीडिया और भाजयुमो और महिलामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने अपने विधायक के जन्मदिन को और खास बनाते हुए कुरूद के सरकारी अस्पताल में मरीजों उनके साथ आए परिवार वालों और अस्पताल स्टाफ को जूस, बिस्किट वितरण और अपने लाडले विधायक की दीर्घायु की कामना करते हुए सभी का आशीर्वाद लिया इसके बाद भाजपा कार्यालय कुरुद में केट कटिंग कर सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर दीपक चंद्राकर,केवल चंद्राकर,टिकेश साहू,जागृति साहू,पूजा साहू , नेमिन सिन्हा,अनुराधा साहू ,ममता साहू ,संध्या पवार, प्रभात बैस,महेश केला,थानेश्वर तारक,लोकेश साहू,अनूप यादव,कमलेश चंद्राकर,धर्मेंद्र साहू सत्यप्रकाश सिन्हा,अनुराग चंद्राकर,राजेश साहू,सोमप्रकाश सिन्हा,किशोर कुर्रे,हिमांशु साहू,निशा वैष्णव,राहुल बांधेकर,रोशन साहू,पारस निर्मलकर,केशव चंद्राकर, वंश खत्री, देवेंद्र साहू,गुलशन साहू,रवि चंद्राकर,सुमित कुर्रे,शैलेश नागरची उपस्थित रहे।