महासमुंद @ मनीष सरवैया। बसना क्षेत्र में मोटर सायकल चोरों को पकड़ने में महासमुंद पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने थाना बसना के तीन प्रकरण में 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी हुए 3 मोटर सायकल जब्त किया है। जिसकी कीमत 120000 रूपये बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार संदेही वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि थाना बसना क्षेत्र में 1 व्यक्ति पुरानी इस्तेमाली मोटर साइकिल की बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने उक्त संदेही को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से 1 मोटर साइकिल बरामद किया। पुलिस की पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने और दो अन्य साथियों के साथ और भी अन्य जगहों से चोरी करना स्वीकार कर लिया । उक्त तीनों चोरी की घटना में शामिल आरोपी गौतम पात्रे, आशीष डडसेना और पुरूषोत्तम अग्रवाल न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इन्होंने दर्ज कराई मोटर साइकिल चोरी की रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार थाना बसना क्षेत्र में प्रार्थी ओंकार नाथ यादव ने मोटर साइकिल हिरो होण्डा CD डिलक्स क्र CG13H8746 चोरी होने की रिपोर्ट थाना आकर दर्ज कराया। वहीं एक अन्य प्रार्थी बृजराम भास्कर ने मोटर साइकिल हिरो HF डिलक्स क्र0 CG06 GT 1769 के चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। इसी तरह प्रार्थी धनेश्वर बंजारा ने ग्राम गेर्राभांठा से मोटर साइकिल हिरो HF डिलक्स क्र0 CG06 GU 9402 चोरी होने की थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। प्रार्थियों के रिपोर्ट पर थाना बसना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।