कलेक्टर नम्रता गांधी ने की स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा, ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल लाने के दिए निर्देश

धमतरी। कलेक्टर नम्रता गांधी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिले में खेल एवं व्यायाम शिक्षकों के अच्छे प्रदर्शन की प्रशंसा की और इस दिशा में और अधिक प्रयास करने कहा। उन्होंने कहा कि पिछले एक-दो साल में अगर बच्चा खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, तो यह आपकी कमी है। इसके लिए मिनि स्टेडियम में खेल एवं व्यायाम गतिविधियां कराने कलेक्टर ने कहा। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के हर स्कूल में कम से कम सप्ताह में दो दिन पीटी कराई जाए। खेल के जरिए बच्चों की शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं, ताकि आगे चलकर बच्चे स्वस्थ रहें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने बच्चों के पोषण स्तर की भी जांच करने तथा कुपोषित बच्चों की जानकारी ग्रामसभा में देने कहा। साथ ही कुपोषित बच्चों को विशेष येजना तैयार कर पोषित करने कहा। उन्होंने साफ तौर पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सही-सही जानकारी प्रस्तुत करें।
कलेक्टर ने कहा कि भारत सरकार की योजनाओं से बसाहटों में शत्-प्रतिशत लाभान्वित करना है। इसके लिए नोडल अधिकारी बसाहटां में जाकर जानकारी लें और समस्याओं से भी अवगत कराएं। इस दौरान प्रथम संस्था द्वारा बसाहटों में किए गए कार्यों की भी जानकारी ली गई। साथ ही कुपोषण, ड्रॉप आउट के लिए अब तक किए गए कार्यों की चर्चा बैठक में की गई। कलेक्टर ने कहा कि कुपोषित बच्चों की पोषण परामर्श और ड्रॉप आउट बच्चों की काउंसिलिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कमार परिवार का हेल्थ कार्ड बनाएं, जिसमें सभी आवश्यक जानकारी एंट्री की जाए तथा बच्चों को आंगनबाड़ी लाने वाहन की व्यवस्था करने कहा।

Leave a Comment

Notifications