धमतरी। राजीव युवा उत्थान योजना के तहत राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के कुल 50 ऐसे अभ्यर्थी जो संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी नई दिल्ली में करना चाहतें हैं, उनसे आगामी 5 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन मंगाया गया है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि जिले के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा http://hmstribal.cg.nic.in पर कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाईट से पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम इत्यादि संबंधी सूचना भी प्राप्त कर जा सकता है।
