धमतरी। धमतरी पुलिस से डीएसपी. ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शास. उच्च माध्य० विद्या० कुरमातराई पहुंचकर यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित 100 छात्र-छात्राओं को लायसेंस बनाने के नियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले निर्धारित शुल्क पटा कर लर्निंग लायसेंस बनाया जाता है, छः माह के अंदर स्थायी ड्रायविंग लायसेंस के लिए परिवहन विभाग में आवेदन देना होता है, तदुपरांत परिवहन विभाग के द्वारा यातायात नियमों सें संबधित आब्जेक्टिव ऑनलाईन टेस्ट व ड्रायविंग टेस्ट होता है, जिसमें उत्तीर्ण होने के उपरांत ही स्थायी ड्रायविंग लायसेंस जारी किया जाता है। नाबालिक व जिनके पास ड्रायविंग लायसेंस नही है, उन्हे वाहन चालन नही करना चाहिए। जिनकी उम्र 16 वर्ष से 18 वर्ष के बीच है, वे बिना गेयर मोटर सायकल स्कुटी चालन हेतु ड्रायविंग लायसेंस के लिए परिवहन विभाग को आवेदन कर सकते है।
सड़क दुर्घटना के सभी कारणों को अवगत कराते हुए बताया गया कि तेजगति, ओवरटेकिंग, गलत दिशा, लापरवाहीपूर्वक वाहन चालन, शराब सेवन कर वाहन चालन करने से होती है, सड़क सुरक्षा उपकरण जैसे हेलमेट, सीटबेल्ट, यातायात नियमों, संकेतो आदि का पालन कर सड़क दुर्घटना से बची जा सकती है। सड़क प्रयोग के दौरान रोड कास करने व मुड़ने के समय पैदल या सायकल में चलने के दौरान हाथ का संकेत देकर एवं वाहन में होने पर वाहन के इंटीगेटर जलाकर मुड़ने से पीछे से आ रही वाहनों के दुर्घटना से बची जा सकती है, बताकर यातायात नियम संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।
यातायात पाठशाला में प्राचार्य बीएल देवांगन, शिक्षक रामसिंग साहू, जी.आर. साहू, सुशील कुमार बंजारे, विनोद चौरे, सरला मिश्रा, रश्मि शिव, महिमा, आशा साहू, रेहाना शेख, सुनीता कुंभकार, स्मिता रंगारी, स्टॉफ तथा यातायात शाखा से, सउनि सुरेश नेताम, आर. अनिल साहू, संदीप यादव एवं 100 स्कूली छात्र- छात्राऐं सम्मिलित रहे।