शासकीय प्राथमिक शाला सौगा में किया गया गणवेश का वितरण

कुरुद। शासन के द्वारा निशुल्क का गणवेश के दूसरा सेट का वितरण किया गया। सभी बच्चों को गणवेश का वितरण किया गया इस प्रकार सभी बच्चे बहुत ही खुश हुए इससे गरीब बच्चों के लिए एक शासन का महत्वपूर्ण योजना है जिसमें सभी बच्चों को दो सेट गणेश वितरण किया जाता है इस वितरण कार्यक्रम में यह कार्यक्रम शैलेंद्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक )के मार्गदर्शन में रखा गया था। ओमिन यादव (शिक्षिका वरिष्ठ,) घनश्याम सिंह ध्रुव( शिक्षक) वी .के .साहू (प्रधान पाठक एम/एस )एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीतेश्वरी साहू, नारायण साहू शिक्षाविद, खिलावन निषाद उपाध्यक्ष, बसंत निषाद सदस्य, केसरी साहू, दुलारी इन सभी के कर कमल से गणवेश वितरण किया गया और सभी बच्चों को अच्छे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया और निरंतर आगे बढ़ाने की प्रेरित किया गया। शैलेंद्र कुमार कश्यप (प्रधान पाठक )के द्वारा बच्चों को घरों में अच्छे पढ़ाई के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार की बात को माता-पिता के बीच एवं पलको के बीच रखा गया और बच्चों को एक अच्छे इंसान बनने के लिए प्रेरित किया गया

Leave a Comment

Notifications