ब्रेकिंग न्यूज : लीपापोती करवाने में जुटे पंचायत सरपंच

लाखों–करोड़ों के हिसाब को क्लियर करवाने में जुटे
बकाया शो रहेगा तो हो जाएंगे अपात्र..

कुरुद @ सतीश शर्मा। सरपंचों के कार्यकाल के लगभग समाप्ति के अवसर पर पंचायत में कराए विकास कार्यों की लाखों-करोड़ों की राशि अभी भी पंचायत में शेष है क्योंकि कई अधूरे कार्यों की पूर्ति अभी तक नहीं हो पायी है जबकि कई काम लगभग समाप्त तो हो गए हैं लेकिन राशि अभी भी शेष है ऐसी स्थिति में जिला जनपद के नुमाइंदा अधिकारी एवं पंचायत सचिव के पास सरपंच अपना हिसाब क्लियर करने के लिए नाक रगड़ रहे हैं।

ग्राम पंचायत नारी में विकास कार्यों की लाखों की राशि अभी भी शेष है यह सप्ताह सरपंचों के लिए कुछ भी करके खाता को नील करने की होगी क्योंकि पंचायत चुनाव के आचार संहिता के पूर्व एकाउंट में राशि क्लियर होना आवश्यक है अकाउंट में राशि बकाया दिखाए जाने पर जनपद सरपंचों से वह राशि वसूलेगी, राशि नहीं पटाने की स्थिति में पंचायती राज अधिनियम में उल्लेखित प्रावधान के तहत सरपंच चुनाव लडने की पात्रता खो देंगे।
2022 में सचिव और सरपंच ने की अनुपातहीन राशि का आपसी भ्रष्टाचार

नारी में विकास कार्यों में ‘तात्कालिक सचिव’ और सरपंच ने मिलकर अनुपातहीन राशि को आपस में घालमेल करते डकार दिए जबकि वर्तमान में हिसाब को क्लियर करने बकायदा लगे हुए हैं मजेदार बात यह है कि इन्हे क्लीनचिट मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है जनपद के एक अधिकारी की संलिप्तता की खबर भी है जो हस्तक्षेप कर हिसाब बनाने की बात कर रहे हैं। उक्त मामला वर्तमान सचिव के पास लंबित है लेकिन अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि इतनी बड़ी राशि के खाई को सब मिलकर कैसे पाटते हैं।

Leave a Comment

Notifications