धमतरी @ विश्वनाथ गुप्ता। धमतरी नगर निगम का कार्यकाल समाप्त होने पर महापौर विजय देवांगन ने अपने कार्यकाल निर्विधन पूरा होने पर सभी सहयोगी साथी पार्षद ,सरकारी तंत्र ,मीडिया और सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए जनता का जो साथ मिला उसके लिए सभी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया और साथ ही कहा इन पांच सालो में को भी कार्य हुए है उसके लिए जनता का अहम रोल होता है क्यों की एक जन प्रतिनिधि को जनता की जरूरत के मुताबिक कार्य कर खरा उतरना पड़ता है जिस पर जनप्रतिनिधि का खरा उतरना पूरा तो सफल नहीं हो पाता लेकिन कई महत्वपूर्ण कार्य
जैसे मूलभूत सुविधाएं रोड नाली,सामुदायिक भवन,इलेक्ट्रिक मुक्ति धाम,हमर धमतरी क्लीनिक धनवंतरी मेडिकल योजना और भी कई योजनाएं जो जनता के अनुरूप हुई है उसका भालीभाति से सभी के सहयोग से पूर्ण हुआ है और जो योजनाएं फलीभूत नही हो पाई और जनता या मिडिया बंधुओ ने आलोचना की है उसे उन्होंने प्रसाद के रूप स्वरूप ग्रहण किया है क्योंकि आलोचनाओं से ही एक जनप्रतिनिधि मजबूत होता है. इस अवसर पर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर की शहरी रोड की व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है तो उसे निष्पक्ष स्वीकार किया और कहा आगे मौका मिला तो इस पर जरूर कार्य करेंगे।