नगरी /सिहावा। पत्रकारों के हितों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू कर दिया जाना चाहिए । आए दिन ठेकेदार, अधिकारी, तथाकथित नेता अपने पद व पैसे की दम पर व राजनैतिक संरक्षण के चलते प्रदेश सहित पूरे देश में पत्रकारों के साथ बदसलूकी , मारपीट यहां तक की उसकी निर्मम हत्या कर दी जा रही है । सरकार चाहे जिसकी हो लेकिन सच्चाई की आवाज उठाने वाले कि यदि खुद की ही सुरक्षा न हो तो लोगों की हित के लिए क्या लड़ाई लड़ेगा ।
उक्त कथन छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ नगरी ब्लाक सचिव राजू पटेल ने बहुत ही दुखित मन से कहा । आगे उन्होंने कहा पत्रकारों का भविष्य अंधकार में है एवं पूरे देश में राजनीति हावी है । एक राजनेता जिसे दुनिया भर की सुरक्षा दिया जाता है लेकिन सच्चाई की आवाज उठाने वाले , देश के हित में काम करने वाले , छोटी बड़ी- मुद्दाओं को छोटे-छोटे आम लोगों तक पहुंचाने वाले निस्वार्थ रूप से बिना वेतन के अपना फर्ज निभाने वाले एक पत्रकार को देश में किसी भी प्रकार का ना कोई सुरक्षा है और ना ही उसका भविष्य को संवारने वाला ऐसी कोई सरकारी योजना सरकार के पास है । बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर अब हमारे बीच नहीं रहे , पर उनका परिवार इस दुनिया में है । क्या सरकार उसकी परवरिश की जवाबदारी ले पाएगी ? वहीं वर्तमान में प्रदेश की राजधानी रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष को भी एक वन विभाग के अधिकारी द्वारा जान से मारने की 8 से 10 बार धमकी दी गई है ।प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुकी है और प्रदेश के नेता गण अपने आप में मस्त है। समाज की विसंगतियों को सामने लाने की पत्रकारों ने जब जब कोशिश की तब तब उन्हें प्रताड़ित किया गया और इनके खिलाफ झुठे मुकदमे दर्ज किया जाता है। नगरी सिहावा वनांचल क्षेत्र के सभी पत्रकार बंधुओ इस तरफ से उक्त कृतियों का घोर निंदा करतीं हैं।